Skip to main content

Recent Post

रुला देगी ये हकीकत: बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति, हमें दो रोटी नहीं दे सके... लिख बुजुर्ग दंपती ने दी जान

बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है लेकिन हमारे लिए दो रोटी नहीं हैं। हमारे साथ बेटे और बहुओं ने जो किया, उसके लिए सरकार और समाज को उन्हें दंड देना चाहिए। यह दर्द एक बुजुर्ग दंपती ने मरने से पहले पुलिस को सौंपे एक सुसाइड नोट में बयां किया है। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala via

जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए दल रवाना

वैशाली : भीषण गर्मी की आहट को देखते हुए वैशाली जिला अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने जिले में जलापूर्ति बनाए रखने हेतु तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए दिनांक 18/03/ 2023 दिन शनिवार को समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं कार्यपालक अभियंता पूनम द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर चापाकल मरम्मति दल को रवाना किया गया। जिले के सभी 16 प्रखंडों के लिए अलग-अलग मरम्मत दल का गठन किया गया है। इस वर्ष भीषण गर्मी की संभावना है। जल स्तर भी काफी नीचे जा रहा है ।जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है। यह दल सार्वजनिक स्थलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों व सरकारी विद्यालय सहित अन्य जगहों पर लगे खराब चापाकलों की मरम्मत करेंगे।
           
जिलाधिकारी वैशाली ने कहा कि गर्मी के दिनों में सभी चापाकलों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, हाजीपुर द्वारा बताया गया कि गर्मी में चापाकल सूखने, खराब होने तथा किसी प्रकार की शिकायत आने पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण कराया जाएगा। इस हेतु स्टोर में समुचित मात्रा में मरम्मति का सामान उपलब्ध है। जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया है। सुबह 10:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुला रहेगा।

Comments

Popular Posts