Skip to main content

Recent Post

रुला देगी ये हकीकत: बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति, हमें दो रोटी नहीं दे सके... लिख बुजुर्ग दंपती ने दी जान

बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है लेकिन हमारे लिए दो रोटी नहीं हैं। हमारे साथ बेटे और बहुओं ने जो किया, उसके लिए सरकार और समाज को उन्हें दंड देना चाहिए। यह दर्द एक बुजुर्ग दंपती ने मरने से पहले पुलिस को सौंपे एक सुसाइड नोट में बयां किया है। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala via

नवादा सांसद चंदन सिंह ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

पटना/कौवाकोल : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया द्वारा आज 18 मार्च को नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा सांसद चंदन सिंह ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद चंदन सिंह ने आजादी के सपूतों को याद किया तथा भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के माध्यम से देश को जागरूक करने के प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों को भी विस्तार से बताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अरुणा देवी 
ने कहा कि सोखोदेवरा की पावन धरती लोकनायक जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि है। इस पावन धरती पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित यह फोटो प्रदर्शनी बेहद सुंदर और आकर्षक है। उन्होंने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी में आजादी के महापुरुषों की दुर्लभ तस्वीर लगाई गई है, जो ज्ञान बढाने वाली है। उन्होंने स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में आकर अवलोकन करने की अपील की।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम निर्माण मंडल संस्था के डॉ भारत भूषण शर्मा, कृषि विकास केंद्र की वैज्ञानिक अनुज्ञा भारती, धर्मशीला देवी मल्टी स्पेशल्टी हॉस्पिटल के डॉ आदित्य रंजन, एसएसबी के इंस्पेक्टर सरोज कुमार राम, केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार तथा दूरदर्शन के संवाददाता श्याम सुंदर भी मौजूद थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम निर्माण मंडल के डॉ भारत भूषण शर्मा ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी श्री ऊग्रह नारायण सिंह के योगदान को चर्चा की।

कृषि विकास केंद्र की वैज्ञानिक अनुज्ञा भारती ने खान पान में मोटे अनाजों के महत्व को विस्तार से चर्चा की तथा ग्रामीणों को इसे खान पान में शामिल करने की अपील की। 


कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का उद्देश्य भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को आम जनता के सामने लाना है । साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया रहा है। 

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा गीत संगीत और नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं, एसएसबी के जवानों तथा स्थानीय लोगों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जागरूकता रैली को अंचलाधिकारी रजनी कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का संचालन केंद्रीय संचार विभाग भागलपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजा आलम एवं सीबीसी गया के दीपक कुमार द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन सीबीसी भागलपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजा आलम ने तथा धन्यवाद ज्ञापन गया के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बलंद इकबाल ने किया। 

18 से 19 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।

Comments

Popular Posts