पटना : बिहार विद्यापीठ, देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के परिसर में "सामाजिक -सांस्कृतिक समावेशन:- एक प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंम बिहार विद्यापीठ के माननीय अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश, भा. प्र. से. (से. नि.) ने फीता काट कर किया।
इस कार्यक्रम में बी. एड. एवं डी. एल. एड. सत्र :2022-24 के प्रशिक्षुओं ने भारत के विविध क्षेत्रों के रहन-सहन, खान-पान, रीती-रीवाज एवं नित्य - संगीत को प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती मुदुला प्रकाश, निदेशक, शिक्षा, संस्कृति एवं संग्रहालय ने छात्रों के प्रेरणादायक बाते बतायी की किस तरह से भारत में अनेकता में एकता पायी जाती है। कार्यक्रम में बिहार विद्यालय के सचिव डॉ. राणा अवधेश कुमार,महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम वर्मा, बी. बी. ए. & बी.सी.ए. के निदेशक श्री रणविजय सिन्हा, वित्त मंत्री, श्री विवेक रंजन, ए.आई.सी. के सीईओ श्री प्रमोद कर्ण, निदेशक शोध मंत्री, श्री वाई. एल. दास., सहायक मंत्री श्रीमती उर्मिला कुमारी, श्री के नारायण, सभी शिक्षकगण तथा शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे।
Comments