Skip to main content

Recent Post

Nepal: पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र का होगा उचित प्रबंधन, नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने किया आह्वान

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र के उचित प्रबंधन की बात कही। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत दोनों से हजारों हिंदू तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala via

शिक्षक समाज के लिए वीर योद्धा थे शिव शंकर ठाकुर : कुशवाहा

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली की टीम ने जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के जिलाध्यक्ष के घर पहुंच कर बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद हुई प्रार्थना सभा में भाग लिया, परिवार को सांत्वना दी

मोहम्मद शाहनवाज अता (वैशाली) : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय फूल्हारा दर्जी टोला, हाजीपुर,वैशाली मैं कार्यरत शिक्षक शिव शंकर ठाकुर काशीपुर चकबीबी निवासी का कल शाम निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है।उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर पर शिक्षकों का तांता लग गया। उनके घर चक बीबी में पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक समाज शिव शंकर ठाकुर के रूप में एक शिक्षक ही नहीं बल्कि संगठन का एक वीर योद्धा खो दिया। इनके निधन से समाज को एवं शिक्षा विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इन्होंने अपने विद्यालय को कर्मठता एवं दुर्दशा के साथ सजाने एवं संवारने का काम किया था इनका व्यक्तित्व अनुकरणीय एवं प्रेरणास्रोत था।यही कारण है कि आज उस विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका ही नहीं बल्कि सारे छात्र- छात्रा गहरे सदमे में है। श्री कुशवाहा उनके पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और कहा कि इस विकट परिस्थिति में पूरा शिक्षक समाज आपके साथ है जहां तक हो सकेगा निश्चित रूप से सब प्रकार से मदद किया जाएगा।

श्री कुशवाहा के साथ प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, अशोक ठाकुर, अरविंद भारतीय,रंजीत कुमार, सुधांशु कुमार, राजेश ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, गणेश कुमार,विनय कुमार, राजीव कुमार, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री सीताराम सिंह उपस्थित थे। वहीं देर शाम प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिला सचिव पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में उर्दू टीचर एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष पूर्व प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजीमउद्दीन साहब के घर एसडीओ रोड हाजीपुर पहुंच कर उनसे मुलाकात किया एवं उनके पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक निधन के उपरांत प्रार्थना सभा में भाग लिया।

Comments

Popular Posts