Skip to main content

Recent Post

Bihar: पटना में आर्ट कॉलेज के पास अचानक ऑटो में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

पटना के आर्ट कॉलेज के पास सड़क के किनारे खड़ी ऑटो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन और पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala via

पीडीएस दुकानदारों की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित

मनीष कुमार (वैशाली) : रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित केसीआई प्ले स्कूल में पीडीएस दुकानदारों की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पारसनाथ सिंह के देखरेख में राजापाकर प्रखंड स्तरीय फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ऋतुराज कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार साह एवं सुबोध राम को उपाध्यक्ष, सियाराम सिंह को सचिव, हरिशंकर कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी, ओम प्रकाश राय एवं विनोद पासवान को सह सचिव, शंभू शर्मा को संगठन सचिव तथा राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। उपस्थित सभी डीलर ने ध्वनिमत से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। 

इसके पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, अनुमंडल अध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।चुनाव संपन्न होने के बाद संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने कहा कि पीडीएस दुकान के प्रति बिहार सरकार की मंशा अच्छी नहीं है। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश बाबू अब पीडीएस दुकान को भी दीदियों के हवाले करने वाले हैं। इसलिए हम सबको चट्टानी एकता का परिचय देना अनिवार्य है। जब तक हम सभी एक नहीं रहेंगे हम किसी की भी समय सड़क पर आ जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी फरवरी माह में 7-8 एवं 9 तारीख को हम सभी फेयरप्राइस के डीलर हड़ताल पर रहेंगे। उस दिन कार्य नहीं करना है। 

साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 22 मार्च को अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली संसद भवन का घेराव करेंगे। जिसमें आप लोग चट्टानी एकता का परिचय देते हुए दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। जिला अध्यक्ष ने नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी संगठन मंत्री को माला पहनाकर शुभकामनाएं दिए। इस मौके पर पीडीएस दुकानदार जयपत प्रसाद सिंह दिलीप शाह राजेंद्र प्रसाद गुप्ता हरिशंकर सिंह सुबोध राम देवेंद्र राय चंदेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव समेत प्रखंड के 13 पंचायत के सभी डीलर उपस्थित हुए।

Comments

Popular Posts