सबसे ज्यादा समस्या पीएचइडी विभाग की रही। पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि पंचायत के 8 वार्डो में पीएचईडी विभाग द्वारा नल जल योजना का कार्य किया जाना है। लेकिन पीएचइडी विभाग के मनमानी से आज तक लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है। स्थानीय ग्रामीण पीएचइड के जेई से बात करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। वही ठेकेदार द्वारा भी मनमानी की जाती है। बरिए पदाधिकारी से शिकायत करने पर आज तक कुछ नहीं किया गया। कई वाडो मे तो आज तक नलजल के लिए पाइप ही नहीं बिछाया गया नहीं गढे की खुदाई की गई।
मौके पर उपस्थित वीडियो आनंद प्रकाश, बीपीआरओ मृत्युंजय कुमार, पंचायत सचिव नवल पुष्कर,सीओ स्वयंपभा, प्रमिला देवी, नथुनी प्रसाद सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, घनुका ठाकुर, अरविंद कुमार, जयपत प्रसाद सिंह, मंटू कुमार, संजय कुमार, विपिन कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार सहित अनेक लोग शामिल है।
0 टिप्पणियाँ