समस्तीपुर : बच्चों के जीवन में शरीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल स्पर्धा आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा छात्रों में खेल की भावना के साथ रुचि पैदा करना के लिए उजियारपुर प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हार्दिक नारायण उच्च विद्यालय बेलारी में संपन्न हुआ। आज इस अद्भुत खेल कार्यक्रम। के समापन दिवस को अंडर-17 100 मीटर ,200 मीटर ,400 मीटर, 800 मीटर का दौड़ के साथ लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, योगा एवं खो खो खेल स्पर्धा आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में उपस्थित बीईओ नागेंद्र कुमार ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक रहने को कहा।
इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शिक्षक सिद्धार्थ शंकर ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा खेल को प्रोत्साहित करने एवं गांव-गांव से उत्कृष्ट खिलाड़ियों की पहचान बनाने के लिए खेल स्पर्धा आयोजित करने को महत्वाकांक्षी योजना शामिल किए गए हैं जो काफी सराहनीय है इस क्रम में बिहार सरकार द्वारा भी 2028 तक खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार स्लोगन के साथ दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम सुबह बिहार के सभी प्रखंडों में चल रहे हैं। समापन दिवस पर स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे को जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर तक के लिए क्वालीफाई करने की योग्यता हासिल करेंगे।
आयोजित स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए क्रमशः 100 मीटर दौड़ अंडर-17 छात्र वर्ग में सुभाष कुमार, कुंदन कुमार, राजू कुमार, छात्रा वर्ग में निशा कुमारी, पूजा प्रिया, आंचल कुमारी, 200 मीटर दौड़ अंडर-17 में छात्र वर्ग में आदित्य कुमार, सुधांशु कुमार, कुंदन कुमार, छात्रा वर्ग में आरती कुमारी, आंचल कुमारी, छबीला खातून, 400 मीटर दौड़ अंडर-17 में छात्र वर्ग में सुभाष कुमार, अमन कुमार, विवेक कुमार, अभय कुमार छात्रा वर्ग में रोशन खातून, आरती कुमारी रजिया खातून, गोला फेक अंडर-17 छात्र वर्ग में सुभाष कुमार, अमन कुमार, सुधांशु कुमार, छात्रा वर्ग में मौसमी कुमारी, रानी कुमारी, रागिनी कुमारी, लंबी कूद के वर्ग में अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, कुंदन कुमार, रानी कुमारी, खुशी कुमारी, आरती कुमारी, 800 मीटर दौड़ अंडर-17 छात्र वर्ग में आदित्य कुमार, विद्यानंद, नीतीश कुमार, मौसम कुमारी, अर्चना कुमारी। कबड्डी स्पर्धा में छात्र वर्ग में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी के छात्र की टीम ने विजय प्राप्त की।
वहीं छात्रा वर्ग में हर्दिश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी की टीम ने स्पर्धा में विजय प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय कुमार झा ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापक शिलानाथ झा, शिक्षक राहुल कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार, देवनारायण राय, सुनील कुमार ठाकुर, सीमा गिरी ,राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज साह, निशात अहमद, दिवाकर प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार, मुकुंद कुमार पाठक सहित दर्जनों शिक्षक ने अपनी सहभागिता दिखायी।
Comments