Skip to main content

Recent Post

Nepal: पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र का होगा उचित प्रबंधन, नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने किया आह्वान

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र के उचित प्रबंधन की बात कही। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत दोनों से हजारों हिंदू तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala via

विद्यालयों की छुट्टी की सूची जिलेवार निकाला जाए : कुशवाहा

विद्यालयों की छुट्टी की सूची में फेरबदल होने से शिक्षकों में नाराजगी, मुख्यमंत्री से संघ करेगा मुलाकात

मोहम्मद शाहनवाज अता (वैशाली) : गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती जिले के कई विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई। आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर में श्री सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह एवं उनके परिवार के लोगों ने जो शहादत अपने समाज और राष्ट्र के लिए दिया है वह बेमिसाल है।

उन्होंने उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि आज उनकी जयंती पूरे हिंदुस्तान में एक आदर्श के रूप में मनाई जानी चाहिए। ताकि सभी बच्चे उनके बारे में अधिकाधिक जान सके एवं अपने राष्ट्र के लिए उनके अंदर समर्पण की भावना जागृत हो सके।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में विद्यालय खोलने को लेकर 29 दिसंबर के लिए विचित्र उहापोह की स्थिति है। बिहार सरकार शिक्षकों को विभिन्न पर्वों, ग्रीष्मा अवकाश को लेकर वर्ष में 60 दिन का अवकाश देती है। आज अगर अवकाश मान लिया जाए तो यह संख्या 60 से बढ़कर 61 हो जाती है। अगर नहीं मानकर विद्यालय खोल दिया जाता है तो फिर शिक्षा विभाग से लेकर शिक्षा मंत्री के बयान का क्या होगा। जहां तक 5 जनवरी को 29 दिसंबर में अवकाश कन्वर्ट करने की बात है तो शिक्षा विभाग से जो छुट्टी की तालिका जारी हुई है उसमें विद्यालयों के लिए 5 तारीख को अवकाश ही नहीं है। 

पूर्व के वर्षों मे जिला स्तर पर छुट्टी का मॉड्यूल तैयार किया जाता था लेकिन इस बार राज्य से छुट्टी का मॉडल बनने के कारण काफी परेशानी हो रही है। जिस पर्व में कम छुट्टी चाहिए उसमें ज्यादा हो गया है। जिसमें ज्यादा छुट्टी की जरूरत है उसमें कम हो गया।यहां तक कि उर्दू विद्यालय की छुट्टी में काफी फेरबदल होने से उर्दू विद्यालय के शिक्षकों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि संघ की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया जाएगा जिसमें पूर्व की तरह अवकाश तालिका को जिला स्तर पर बनाने के साथ-साथ उर्दू विद्यालय की छुट्टी को पूर्ववत रखने की मांग की जाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार आलोक ने किया। 

इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार, संगीता कुमारी, विनीता कुमारी, रंजीता कुमारी, आशा कुमारी, सारिका कुमारी, सजीना प्रवीण, गीता कुमारी के अलावे सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। वहीं जिले के जन्दाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय पानापुर बटेश्वरनाथ में भी शिक्षकों ने गुरू गोविंद सिंह की जयंती मनाई और पुष्प अर्पित किए। जबकि जिले के विभिन्न प्रखंड में भी जयंती मनाई गई।

Comments

Popular Posts