समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, मोहिउद्दीन नगर के द्वारा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को प्रेषित पत्रांक-18 दिनांक 29 नवंबर 2022 के विषय पर पूछे जाने पर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा- भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है जिले का शिक्षा विभाग; प्रशिक्षण के नाम पर यहां होती है केवल खानापूर्ति। कमोवेश जिले के हर प्रखंड की स्थिति ऐसी ही है। हर प्रखंड में बिचौलिए हावी हैं।
बातचीत के दौरान उन्होंने मोहिउद्दीन नगर प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यरत लेखापाल दिलीप कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा- लेखापाल दिलीप कुमार के द्वारा लगातार प्रधानाध्यापकों को गुमराह करते हुए उनका आर्थिक रूप से दोहन- शोषण किया जाता है। जिस वजह से प्रखंड के शैक्षणिक व्यवस्था पर इसका प्रतिकूल असर लगातार पड़ रहा है।
बताते चलें कि मोहिउद्दीन नगर के संघीय प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा विगत 29 नवंबर को संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन प्रेषित किया गया जिसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर एवं राज्य परियोजना निदेशक, बिहार, पटना को भी समर्पित की गई।जिसमें उन्होंने प्रखंडाधीन लेखापाल दिलीप कुमार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के साथ साथ वहां के प्रधानाध्यापकों को गुमराह करते हुए उनका दोहन शोषण करने का आरोप लगाया।
उनकी माने तो PFMS प्रणाली से समग्र विकास खाते का संचालन से संबंधित प्रशिक्षक दिलीप कुमार रहे हैं जिन्होंने प्रधानाध्यापकों को खाता संचालन के वास्तविक पहलुओं को छुपाकर आधा अधूरा प्रशिक्षण प्रस्तुत किया है ताकि वित्तीय कार्य में व्यवधान हो। जिसके फलस्वरूप विभागीय कार्यवाही का भय दिखाकर प्रखंड के तमाम प्रधानाध्यापकों का दोहन शोषण किया जा सके।
समग्र विकास अनुदान से संबंधित खाते का आईडी एवं पासवर्ड प्रधानाध्यापकों को यह कहकर नहीं दिया जा रहा है कि भेंडर बनाना तथा व्यय से संबंधित पारित प्रस्ताव को साइट पर अपलोड करना एवं भुगतान करना लेखापाल का कार्य है।
उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान समस्तीपुर के पत्रांक BEP/ACCOUNT/61/2022-23/ 1353 दिनांक 01-11-2022 के पत्र की अनदेखी कर प्रधानाध्यापकों को उपयोगिता जमा करने का भय दिखाकर उनका दोहन शोषण करने की रणनीति तैयार करने का भी आरोप लेखापाल दिलीप कुमार पर लगाया है।
जल्द ही इस तरह की अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे ऐसे पदाधिकारियों एवं उनके बिचौलियों पर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में संघ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
Comments