Skip to main content

Recent Post

Nepal: पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र का होगा उचित प्रबंधन, नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने किया आह्वान

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र के उचित प्रबंधन की बात कही। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत दोनों से हजारों हिंदू तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं। from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala via

प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम "सजग प्रशिक्षण" हुआ सम्पन्न

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सजग प्रशिक्षण अंतर्गत 10 दिनों तक चलने वाले विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड के बीआरसी भवन उजियारपुर में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रखंड के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कुल 968 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

प्रशिक्षण में जिला स्तरीय प्रशिक्षक सिद्धार्थ शंकर, अजय कुमार झा, रामभरोस चौरसिया एवं सुधाकर कुमार महतो द्वारा सभी प्रतिभागियों को विद्यालय सुरक्षा के घटक संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण, समावेशी आपदा जोखिम न्यूनीकरण, योजना निर्माण एवं सुरक्षित शनिवार विषय पर पूर्ण जानकारी देते हुए “घर से विद्यालय एवं विद्यालय से घर तक विभिन्न आपदाओं का बच्चों के जीवन पर पड़ने वाले कुप्रभावों को कम करना एवं नियमित शिक्षण में आनेवाली बाधाओं तथा इससे होने वाले नुकसान में कमी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। 

हजार्ड हंट की प्रक्रिया, बाल प्रेरक का चयन, विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का गठन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई . विद्यालय सुरक्षा हेतु विभिन्न आपदाओं के कारण उसके समाधान पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें सीपीआर (संजीवन क्रिया), अगलगी से सुरक्षा और उसके , ओआरएस जीवन रक्षक घोल तैयार करने सम्बंधित प्रशिक्षण, भूकंप से बचाव का मॉक ड्रील, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर सहित विभिन्न सुरक्षा उपायों पर ड्रील आयोजित किया गया। 

साथ ही बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शिक्षा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के साथ समन्वय कर विद्यालय सुरक्षा का व्यापक कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रमुख रुप से आने वाली आपदाओं तथा अन्य प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं को केन्द्रित करते हुए बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को किसी भी प्रकार की आपदाओं से निबटने के लिए तैयार किया जाएगा।

इस मौके पर लेखापाल अनीश कुमार के अलावे बतौर प्रतिभागी वसी इमाम, चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार, मोनाज़ुरूल इस्लाम, सुभाष कुमार, तारकेश्वर राम, सुशांत सिंह अजय आनंद प्रतिभा नयन, हनुमान मिश्र, शशिकांत निराला, फणीन्द्र राम, अनिल कुमार, सीमा कुमारी, सूर्य नारायण सिंह, मो.मोइउद्दीन, मो. अबु लैस, रजिया सुल्ताना सहित 
सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण शिविर में मौजूद थे।

Comments

Popular Posts