प्रियांशु कुमार (समस्तीपुर) : आजादी के अमृत महोत्सव 75वां वर्षगांठ एवं आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन साप्ताहिक समारोह पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के द्वारा खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर मनाया गया।
इस कार्यक्रम के तहत सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा की बिहार के उपमुख्यमंत्री से सम्मानित संगीत शिक्षिका राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित समाजसेवी स्काउट गाइड कैप्टन सुश्री अमृता कुमारी एवं विद्यालय के बच्चों को पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया बताते चलें कि सुश्री अमृता ने आजादी की रेलगाड़ी पर नुक्कड़ नाटक खुद से तैयार किया और बच्चों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करवाया।
नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के साथ-साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार झा के निर्देशन तथा इनके मार्गदर्शन पर बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी,भाषण गीत नृत्य आदि का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के अभय कुमार,जय कृष्ण, रामकृष्ण राघवन, सुमन सौरभ, कपूरी कुमार ने भी अपनी भूमिका निभाई। समस्तीपुर जिला जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला पार्षद अमृता को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
अपने लिए तो सभी जीते हैं दूसरों के लिए जीना ही महानता है के सिद्धांत पर चलने वाली संगीत शिक्षिका के कार्यों की प्रशंसा पूसा प्रखंड ही नहीं समस्तीपुर जिला के कोने कोने में हो रही है। समस्तीपुर जिले के शिक्षक नेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों ने इनके सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इनको बधाई दिया है।
Comments